उत्तराखंड का प्रसिद्ध लोकपर्व इगास, जिसे बूढ़ी दिवाली भी कहा जाता है, इस बार 12 नवंबर को मनाया जाएगा, और इस दिन भी राज्य में सरकारी अवकाश घोषित किया गया है। उत्तराखंड सरकार ने साल 2024 के अवकाश कैलेंडर में कुल 25 सार्वजनिक और 17 निबंधित छुट्टियां रखी हैं. इस कैलेंडर में कुल 27 से 31 अवकाश शामिल हैं, जो स्थानीय त्योहारों और परंपराओं को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. पर्वों के इस सिलसिले ने लोगों में एक अलग ही जोश और उत्साह भर दिया है।
सबसे पहले खबर पाने के लिए
👉भिकियासैंण न्यूज़ के Whatsapp ग्रुप से जुड़े
👉भिकियासैंण न्यूज़ के फेसबुक पेज को से जुड़े लाइक करे
👉कृपया नवीनतम समाचार से अवगत कराएं
👉Whatsapp 7668269041