गोविन्द सिंह माहरा राजकीय नागरिक चिकित्सालय परिसर में स्थित जन औषधि केंद्र से पर्याप्त दवाईया न मिलने को लेकर रानीखेत विकास समिति के सदस्यों द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत जन औषधि केंद्र में धरना-प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने चिकित्सालय प्रशासन को ज्ञापन देकर चेतावनी दी की शीघ्र जन औषधि केंद्र से आमजन को सुविधा न मिली तो आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर वक्ताओं ने कहा कि काफी समय से जन औषधि केंद्र द्वारा अपनी सेवाएं आमजन को नहीं दी जा रही थी। जिसके चलते मरीजों को बाजार से महंगी दवाइयां लेने को मजबूर होना पड़ रहा था। इस दौरान कैलाश पांडे, अशोक पांडे, पीसी पांडे, गिरीश भगत, खजान पांडे, चंद्रशेखर गुरुरानी, डॉ. सीसी पंत, वसंत बिष्ट, दीपक शाह, दीपक गर्ग, हरीश मनाली आदि मौजूद थे।
वही अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप दीक्षित ने कहा है कि जन औषधि केंद्र हमारे नियंत्रण में नहीं है। जो भी कार्यवाही होगी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा ही कि जाएगी. इस सम्बन्ध में उन्हें अवगत करा दिया गया है.
सबसे पहले खबर पाने के लिए
👉भिकियासैंण न्यूज़ के Whatsapp ग्रुप से जुड़े
👉भिकियासैंण न्यूज़ के फेसबुक पेज को से जुड़े लाइक करे
👉कृपया नवीनतम समाचार से अवगत कराएं
👉Whatsapp 7668269041