सोशल मीडिया पर इस समय उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है की सतपाल मर्ज केदारनाथ विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे, जहाँ उन्हें भाजपा कार्यालय में जान था, लेकिन वो गलती से कांग्रेस कार्यालय में पहुंच गए, लेकिन अपनी भूल का एहसास होते ही तुरंत गाडी में बैठ भाजपा कार्यलय रवाना हो गए.
मंगलवार को सतपाल महाराज भीरी क्षेत्र में पहुंचे। यहां उन्हें बीजेपी के चुनावी कार्यालय में जाकर प्रत्याशी आशा नौटियाल के लिए प्रचार करना था। लेकिन सतपाल महाराज भीरी में स्थित कांग्रेस के चुनावी कार्यालय में दाखिल हो गए। सतपाल महाराज को चुनावी कार्यालय के बाहर लगे झंडों से भी ये स्पस्ट नही हो पाया कि वो गलत जगह आ गए। सतपाल महाराज को अपने बीच पाकर कांग्रेसी कुछ देर के लिए हैरान रह गए। फिर फूल मालाओं से उनका स्वागत भी कर दिया।
लेकिन तब तक सतपाल महाराज को अहसास हुआ कि वो गलत जगह आ गए हैं। इसके बाद महाराज तेज कदमों के साथ वहां से बाहर आए और कार में बैछकर निकल गए। फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग तरह तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।
सबसे पहले खबर पाने के लिए
👉भिकियासैंण न्यूज़ के Whatsapp ग्रुप से जुड़े
👉भिकियासैंण न्यूज़ के फेसबुक पेज को से जुड़े लाइक करे
👉कृपया नवीनतम समाचार से अवगत कराएं
👉Whatsapp 7668269041