अल्मोड़ा जिले में विशेष सत्र न्यायाधीश श्रीकांत पांडे की अदालत ने चौखुटिया में 13 वर्षीय छात्रा के अपहरण के बाद दुष्कर्म के मामले में फैसला सुनाया है। न्यायाधीश ने अभियुक्त को दोषी मानते हुए 21 साल कठोर कारावास के आदेश दिए हैं। साथ ही पीड़िता को प्रतिकर के रूप में पांच लाख रुपये देने को भी कहा है।
जानें पूरा मामला
विशेष लोक अभियोजक घनश्याम जोशी ने बताया कि मामला मई 2023 का है। 24 मई को एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी थी कि उनकी 13 साल की बेटी स्कूल से वापस नहीं लौटी है। इस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू की। 26 मई को छात्रा को दिल्ली से बरामद कर उसी के गांव निवासी अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने छात्रा के बयान और मेडिकल जांच के बाद अभियुक्त के खिलाफ धारा 363, 366 और 376 एबी पोक्सो एक्ट के तहत न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से दस गवाह पेश किए गए।
अदालत का आदेश
सभी पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने अभियुक्त को धारा 363 के तहत तीन साल दो हजार रुपये जुर्माना, धारा 366 के तहत पांच साल छह हजार जुर्माना, धारा 376 एबी के तहत 21 साल व 10 हजार के जुर्माने की सजा सुनाई। पीड़िता को पांच लाख प्रतिकर भी देना होगा।
सबसे पहले खबर पाने के लिए
👉भिकियासैंण न्यूज़ के Whatsapp ग्रुप से जुड़े
👉भिकियासैंण न्यूज़ के फेसबुक पेज को से जुड़े लाइक करे
👉कृपया नवीनतम समाचार से अवगत कराएं
👉Whatsapp 7668269041