केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा की दमदार जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ा हुआ है. रानीखेत विधानसभा के भिकियासैण और रानीखेत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाकर अपनी ख़ुशी का इजहार किया.
( भिकियासैण )
भिकियासैण के बढियाली चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर प्रदेश सरकार और भाजपा संगठन के पक्ष में नारेबाजी की तथा मिठाई बांटकर अपनी ख़ुशी का इजहार किया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती लीला विष्ट, भाजपा मण्डल अध्यक्ष दरबान विष्ट, दिनेश घुघत्याल, वीर विष्ट, बालम नाथ, उमेश नैनवाल, दामोदर असनौडा, गोपाल जीना, आनन्द खाती, भूपेंद्र विष्ट, भूपाल रौतेला जी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
( रानीखेत )
वही रानीखेत के गाँधी चौक में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक नुक्कड़ सभा का आयोजन कर सरकार एवं भाजपा संगठन की नीतियों को इस जीत का श्रेय दिया. साथ ही एक दूसरे का मुँह भी मीठा कराया. रानीखेत में छावनी सभसद मोहन नेगी, दीप भगत, जिला उपाध्यक्ष विमल भट्ट, मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, दर्शन सिंह बिष्ट, खजान पांडेय, जगदीश अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
सबसे पहले खबर पाने के लिए
👉भिकियासैंण न्यूज़ के Whatsapp ग्रुप से जुड़े
👉भिकियासैंण न्यूज़ के फेसबुक पेज को से जुड़े लाइक करे
👉कृपया नवीनतम समाचार से अवगत कराएं
👉Whatsapp 7668269041