पुलिस के थाना देघाट ने बिना सत्यापन मजदूर रखने पर 01 ठेकेदार के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत ₹5000- की चालानी कार्यवाही
आज दिनांक 24.11.2024 को थानाध्यक्ष देघाट श्री दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में देघाट क्षेत्र के ग्राम तामाढौंन, शैलपाटली, टिटरी, गवालबीना में किराएदार व मजदूरों का सघन सत्यापन अभियान चलाया गया।
जिसमें करीब 40 किराएदार व मजदूरों का सत्यापन किया गया ।कार्यवाही-
सत्यापन के दौराने 01 ठेकेदार द्वारा बिना सत्यापन मजदूर रखने पर उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही करते हुए 5000 – रुपये का नकद चालान किया गया।साथ ही लोगों के किरायेदार मजदूर सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार घरेलु नौकर मजदूर आदि नहीं रखने के सख्त हिदायत दी गयी।
सबसे पहले खबर पाने के लिए
👉भिकियासैंण न्यूज़ के Whatsapp ग्रुप से जुड़े
👉भिकियासैंण न्यूज़ के फेसबुक पेज को से जुड़े लाइक करे
👉कृपया नवीनतम समाचार से अवगत कराएं
👉Whatsapp 7668269041